देवघर: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शनिवार को देवघर पहुँचकर जिला के स्वास्थ्य और विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देवघर को मेडिकल हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
पुराना सदर अस्पताल बनेगा ट्रॉमा सेंटर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देवघर के पुराने सदर अस्पताल को शीघ्र ही ट्रॉमा सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा. उन्होंने कहा कि देवघर धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में भी अग्रणी बने, यही सरकार की मंशा है.
स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम
मंत्री ने बताया कि देवघर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है. इसमें मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं, आधुनिक लैब तथा चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे आयाम शामिल हैं.
जन कल्याण में होगी कोई कोताही नहीं
श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार जन कल्याण को सर्वोपरि मानते हुए हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास और रोजगार से जुड़ी सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए सरकार कृतसंकल्प है.
ज़मीनी स्तर पर होगी योजनाओं की निगरानी
दोनों मंत्रियों ने यह स्पष्ट किया कि देवघर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि ज़मीनी स्तर पर उनके कार्यान्वयन की नियमित निगरानी की जाएगी.
जनसंपर्क और संवाद का संदेश
कार्यक्रम के अंत में डॉ. इरफान अंसारी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा—”देवघर का भविष्य उज्जवल है. यहाँ धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ अब स्वास्थ्य पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।