the_ad id="18180"]
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
उदित वाणी, घाटशिला: माझी पारगाना माहाल घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बाहादुर सोरेन एवं महासचिव सुधीर कुमार सोरेन के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 और संशोधित नियम 2012 के तहत धालभूमगढ़ प्रखंड के जगन्नाथपुर और देडांग (काशिडीह) गांवों में वन अधिकार समिति का पुनर्गठन किया गया.
इस पुनर्गठन का उद्देश्य था कि सभी वंचित दावेदारों को वन पट्टा दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे इस लक्ष्य को पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
जगन्नाथपुर गांव में वन अधिकार समिति का गठन माझीकावा एवं ग्राम प्रधान विक्रम मार्डी की अध्यक्षता में हुआ. समिति में निम्नलिखित सदस्य चुने गए:
देडांग (काशिडीह) गांव में माझी बाबा एवं ग्राम प्रधान रतन मुर्मू की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें निम्नलिखित सदस्य चुने गए:
समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे वन अधिकारों को सुरक्षित करने और दावेदारों को उनके हक दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।