उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो के जिला कलेक्टर विजया जाधव के खिलाफ शिकायत की. श्वेता सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को बताया कि बोकारो डीसी ने उनके साथ फोन पर बदतमीजी की. इसके बाद, उन्होंने डीसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
उमाकांत रजक का समर्थन, बोकारो डीसी पर कड़ा हमला
श्वेता सिंह के आरोप पर चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने भी समर्थन दिया. उन्होंने बोकारो डीसी को ‘उद्दंड’ बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का विशेषाधिकार होता है और ऐसा व्यवहार नहीं सहन किया जाएगा. रजक ने कहा कि यह अपमानजनक है और हमें इसका विरोध करना चाहिए.
स्पीकर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
इस पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि सदन में सभी के सम्मान की रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
संसदीय कार्यमंत्री का बयान, सदस्यों के विशेषाधिकार की रक्षा होगी
संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदस्यों का विशेषाधिकार महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “इस शिकायत के बाद यह स्पष्ट है कि कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को दुख हुआ है. हम सरकार के पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों के विशेषाधिकार की रक्षा करेंगे.” किशोर ने यह भी कहा कि इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला उठाने का विचार भी व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।