उदित वाणी, जमशेदपुर: डी. बी. एम. एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने उनके जीवन और कार्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे महाविद्यालय की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल तथा अन्य शिक्षकगण ने मिलकर सम्पन्न किया.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने अपने संबोधन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी के जीवन से जुड़ी कई प्रेरणादायक घटनाओं का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पद की गरिमा के बावजूद डॉ. प्रसाद ने सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को कभी नहीं छोड़ा. एक मेधावी छात्र के रूप में उनकी ख्याति आज भी कायम है. वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे और भारतीय संविधान की रचना में उनकी अहम भूमिका थी.
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन की उपलब्धियों पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति दी. इसके बाद, एक पीपीटी के माध्यम से उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में कविता पाठ भी हुआ, जिसमें पूनम, अल्का, रानी और अनीशा ने भाग लिया.
कार्यक्रम का संचालन और सफलता
कार्यक्रम का संचालन मीराज अंतरा, दिया, प्रियंका, नेहा, माधुरी, आकांक्षा, अंकुर, नीतिश, बलराम, निपू, सेलोना, विजय लक्ष्मी और अन्नू ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एक स्पेशल असेंबली भी आयोजित की गई, जो कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाती है.
समारोह की सफलता में योगदान
इस समारोह का आयोजन सामाजिक विज्ञान क्लब की शिक्षिका पूनम कुमारी द्वारा किया गया. समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्रबंधन समिति, प्राचार्या, उप-प्राचार्या, समस्त शिक्षकगण तथा गैर-शैक्षणिक सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।