उदित वाणी जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना का काम मंगलवार को सुबह 8 बजे प्रारंभ हो गया. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज और परसुडीह स्थित बाजार समिति दो स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाया गया है. को ऑपरेटिव कॉलेज में पोटका, पटमदा और बोड़ाम प्रखंड का मतगणना चल रहा है जबकि बाजार समिति में जमशेदपुर प्रखंड का मतगणना का काम किया जा रहा है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी गहमागहमी के बीच सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं जैसे-जैसे प्रत्याशी निर्वाचित घोषित होते जा रहे हैं उनके समर्थकों में जश्न मनाने का सिलसिला शुरू होता जा रहा है.
इस क्रम में नवीनतम अपडेट आया है कि राजकुमार गौड़ ने बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है. निवर्तमान मुखिया बामण हेंब्रम
चुनाव हार गई हैं
बागबेड़ा मध्य से निवर्तमान मुखिया प्रतिमा मुंडा हार गई है इस मुखिया के सीट से उमा मुंडा विजयी रही है. उमा मुंडा को 1400 मत मिला जबकि प्रतिमा मुंडा को 1040 मत ही मिला.
पंचायत समिति 05 बागबेड़ा कालोनी से झरना मिश्रा जीती हैं। पंचायत समिति 06 बागबेड़ा कालोनी से सुनील गुप्ता जीते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।