उदित वाणी, जमशेदपुर: एक ओर देश में कोरोना की चौथे लहर को लेकर लोग आशंकित हैं तो वहीं जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना की जांच में कमी आती जा रही है. मंगलवार को केवल 271 लोगों की कोरोना जांच की गई. हालांकि इसमें से एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया. लेकिन पहले की तरह अगर प्रतिदिन औसत पांच से 6 हजार लोगों की कोरोना जांच की जाए तो पॉजिटिव केस आने की संभावना है. इससे पूर्व सोमवार को इतनी कम जांच में ही टेल्को व पोटका में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या भी दो हो गई. जिले में कोरोना की तीनों लहर में अबतक 1132 संक्रमितों की मौत हुई है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे सावधानी बरतने की जरुरत है. जांच की संख्या बढ़ायी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।