रांची: राजधानी रांची में शीघ्र ही एक अत्याधुनिक मेगा कन्वेंशन और ट्रेड एग्जीबिशन सेंटर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन यात्रा पर गए झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने बर्सिलोना स्थित फिरा-डी-बर्सिलोना की दो प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इसी दौरान रांची में इस भव्य सेंटर की स्थापना को लेकर आपसी सहमति बनी.
वैश्विक आयोजनों की मेजबानी करेगा नया केंद्र
इस प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों, वैश्विक सम्मेलनों, सांस्कृतिक आयोजनों और अत्याधुनिक ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों की मेजबानी करना होगा. इसे झारखंड को वैश्विक व्यापारिक एवं सांस्कृतिक मंच पर स्थापित करने की दिशा में निर्णायक पहल माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने जताई राज्य की आकांक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह परियोजना न केवल झारखंड को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाएगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी. उन्होंने इसे झारखंड के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम बताया.
बर्सिलोना ने जताया सहयोग का भरोसा
बर्सिलोना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस साझेदारी को लेकर उत्साह जताया. दोनों पक्षों के बीच तकनीकी सहयोग और संयुक्त विकास पर गंभीर चर्चा हुई. आगामी समय में परियोजना की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी और निर्माण प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।