उदित वाणी, रांची: झारखंड हाईकोर्ट द्वारा शहरी निकाय चुनाव को लेकर डेटलाइन तय किये जाने के बाद कांग्रेस निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की और पार्टी द्वारा निकाय चुनाव को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर 11 सदस्यीय, नगर निगम क्षेत्र में नौ सदस्यीय, नगर परिषद क्षेत्र के लिए पांच सदस्यीय और नगर पंचायत के लिए पांच सदस्यीय चुनाव समिति बनाने का निर्देश दिया.
प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी करेगी रायशुमारी
बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव समिति कार्य क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन को लेकर बूथ, वार्ड और पंचायत कमेटी से रायशुमारी करेगी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम भी करेगी. कमलेश ने कहा कि नगर निकाय चुनाव राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए सार्थक होता है. उन्होंने कहा कि शहरों की तीसरी सरकार में कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांत पर चलने वाले समर्थकों की जीत सुनिश्चित करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।