उदित वाणी, रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी के तीन विधायकों ने गुरूवार को नई दिल्ली में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से रक्षा मंत्रालय जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधायकों में खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, कांके के विधायक सुरेश बैठा और रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी शामिल थे. गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली गये हैं.
उनकी शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. परंतु इस बीच अचानक कांग्रेस नेताओं के पार्टी के धूर विरोधी दल भाजपा के सांसद व रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के साथ अनौपचारिक मुलाकात से अटकलबाजी शुरू हो गई है तथा सियासी जगत के कान खड़े कर दिया है. बताया गया कि कांग्रेस झारखंड में दबाव की रणनीति पर काम कर रही है. ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मंत्रियों-विधायकों को दिल्ली तलब करने के पहले पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अगुवाई में तीन दिनों तक पार्टी के एजेंडों पर गंभीर चर्चा की गई.
जिसमें जाति जनगणना कांग्रेस का अहम मुद्या है. इस मामले में हेमंत सरकार शिथिलता बरत रही है. जबकि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना कराने का मुद्या उठा रहे हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस द्वारा अन्य कई मुद्यों पर भी दबाव बनाया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के मंत्री-विधायकों के दिल्ली जाने के पहले मीर समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री के साथ भी मुलाकात कर उनके समक्ष पार्टी की मांगों को रखा है. जिसमें कांग्रेस द्वारा राज्य में जाति जनगणना कराने के लिए बजटीय प्रावधान करने की प्रमुख मांग रखी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।