उदित वाणी, रांची: दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायक दल के नेता और तमाम विधायकों ने केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व केंद्रीय महासचिव और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की. बैठक के दौरान केन्द्रीय आलाकमान द्वारा उन्हें जाति जनगणना पर भी आगे बढ़ने को कहा गया. इस दौरान विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से किये गये सात गारंटियों पर लगातार काम करने के भी निर्देश दिए गए.
जबकि कांग्रेस आलाकमान द्वारा मंत्रियों के साथ हुई बैठक में पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं का पूरा ख्याल रखने के निर्देश देते हुए कहा कि उनसे नियमित रूप से संवाद बनाए रखें तथा उनकी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करें. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में विधायकों व कार्यकर्ताओं को उपेक्षित न करें. वहीं मंत्रियों ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए पार्टी के निर्देशों का पालन करने का भरोसा दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।