उदित वाणी, देवघर: देवघर में बुधवार शाम को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिव बारात का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सुरेश पासवान, और जिप अध्यक्ष किरण कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इसके अलावा, संताल परगना के आयुक्त लालचंद डांडेल, डीआईजी क्रांति कुमार, अंबर लकड़ा, डीसी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डंगडुंग, शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा और पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर भी इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए.
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ से सभी झारखंडवासियों के सुख और समृद्धि की कामना करता हूँ। https://t.co/ZMdwV4921A
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 26, 2025
शिव बारात: एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा
देवघर में फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को बाबा भोले की बारात का आयोजन एक प्राचीन परंपरा है. इस दिन बाबा बैद्यनाथ दूल्हा बनकर अपनी धर्मपत्नी मैया पार्वती संग विवाह रचाते हैं. इस आयोजन के माध्यम से न केवल धार्मिक उत्सव को मनाया जाता है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को भी जीवित रखा जाता है.
पहली बार पर्यटन विभाग द्वारा शिव बारात का आयोजन
इस वर्ष, पहली बार देवघर में पर्यटन विभाग के द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा और उनकी पूरी टीम के सहयोग से आयोजित हो रहा है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने और उन्हें एक नई पहचान देने का कार्य करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।