उदित वाणी, झारखंड: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने चुनाव संबंधी विषयों पर चर्चा के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को उनके नजदीकी मतदान केंद्र से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए राजनीतिक दलों के सुझाव लिए गए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान विशेष रूप से मतदान केंद्रों के रिलोकेशन को न्यूनतम करने और इसे पूरी तरह समाप्त करने पर जोर दिया। साथ ही, मतदाताओं को उनके नजदीकी मतदान केंद्र में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, ताकि मतदान में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।