उदित वाणी, जमशेदपुर: लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादियों के रिजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्या मामले में एक माओवादी सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को सोवमार को जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी लातेहार जिला पुलिस के एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता में दी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य मृत्युजंय भुइयां, चंद्रदेव सिंह और अन्य सदस्य मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु-करमाही इलाके में अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और क्षेत्र में छापामारी की.
चंद्रदेव सिंह की गिरफ्तारी
गठित टीम ने लातेहार जिले के दुंदु गांव के पास सुकरी नदी के किनारे छापामारी की और माओवादी सदस्य चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार किया. चंद्रदेव सिंह मनिका के कुई गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ लातेहार थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह वर्षों से फरार था और उस पर लातेहार जिले में विभिन्न कंपनियों से लेवी वसूलने का आरोप है.
गिरफ्तारी के बाद बरामद सामान
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चंद्रदेव सिंह की निशानदेही पर छापेमारी की और एके-47 राइफल, चार एके-47 राइफल मैगजीन और 91 राउंड जिंदा गोली बरामद की. यह सामग्रियां माओवादी गतिविधियों में उपयोग की जाती थीं और इनकी बरामदगी से पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
माओवादी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एसपी ने बताया कि चंद्रदेव सिंह पर लातेहार थाना में कांड संख्या 77/2020, 109/2010 और छिपादोहर थाना कांड संख्या 27/2024 दर्ज हैं. उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी था. वह हत्या, फायरिंग और आगजनी जैसी अपराधों में माहिर था.
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस अभियान में लातेहार थाना प्रभारी शशि कुमार, एसआई रणधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार दुबे और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. इन पुलिसकर्मियों की तत्परता और साहस ने इस बड़ी सफलता को संभव बनाया.
क्या यह गिरफ्तारी माओवादी नेटवर्क को कमजोर करेगी?
चंद्रदेव सिंह की गिरफ्तारी और बरामदगी ने माओवादी संगठन को बड़ा झटका दिया है. क्या इससे इस संगठन के अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा? पुलिस की आगामी कार्रवाई क्या नई सफलता ला पाएगी? यह सवाल अब लातेहार पुलिस के प्रयासों पर निर्भर करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।