उदित वाणी, चाईबासा: आगामी 4 से 6 दिसम्बर के बीच होने वाले रेलवे के यूनियन चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है. यूनियन की मान्यता हेतु 90 रेल बूथों पर कुल 76266 रेल कर्मचारी अपने अपने यूनियनों का चुनाव करेंगे. चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे ज़्यादा 31 मतदान क्रेंद्र बनाए जाएँगे, जहाँ रेलकर्मी अपने यूनियन का चुनाव करेंगे. इस चुनाव के देखते हुए मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी और कर्मचारी चुनाव प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
इसी क्रम में मेंस काँग्रेस डंगोआपोसी शाखा के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार सहित यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता के श्रीनिवास राव, तपन महंती, दीनू करुआ,ओएम दूबे, अनुरोध प्रधान, अनिल कुमार, शम्भू प्रधान,बीके महंता और शम्भू भौमिक ने डांगोआपोसी, चाईबासा के हर विभाग में जाकर रेल कर्मचारियों से संपर्क किया. उनकी समस्याओं को जाना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया. मेंस यूनियन ने रेल कर्मचारियों को अपने चुनावी घोषणापत्र की भी विस्तृत जानकारी दी और यह भरोसा दिलाया कि मेंस काँग्रेस हमेशा उनके अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती थी और भविष्य में भी उठाती रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।