- घायल जवानो को एअरलिफ्ट कर ले जाया गया रांची
- सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं नक्सली, जंगल क्षेत्र में बिछा रखा है लैंडमाइन, कई बार हो चुकी है घटनाएं
उदित वाणी, चाईबासा: झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की कार्रवाई से उग्रवादी बौखलाए हुए हैं. और बार-बार जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़ी क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण हर बार उन्हें विफलता ही मिल रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में तुंबाहाका गांव के पास जंगल में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सुरक्षाबलों को आईएडी बम के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की गई है. इस घटना में 6 जवान घायल हो गए हैं.
जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एअरलिफ्ट करके रांची ले जाया गया है. घायल होने वालों में अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय, मुकेश कुमार सिंह, आलोक दास वीरपाल सिंह तोमर शामिल है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि तुंबाहाका जंगल के समीप नक्सलियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति और किसी घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ की 60, 174 और 197 बटालियन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया गया था. इसी क्रम में आज अपराहन करीब 1 बजे माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और फिर आईईडी विस्फोट कराया गया. जवानों द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई.
सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की ओर भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से करीब आधा घंटा तक फायरिंग हुई है और इसमें स्प्लिंटर लगने से 6 जवान घायल हो गए हैं. एसपी ने कहा कि माओवादियों को भी भारी नुकसान की सूचना है. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण इसके साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।