उदित वाणी, रांची: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होम्कर और रांची उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.
तीन दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने तीन दिवसीय झारखंड भ्रमण के दौरान कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लेंगे. 12 अप्रैल को रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स के साथ अनुभव साझा करेंगे. इसके बाद, 13 अप्रैल को दशम जलप्रपात के प्रांगण में डिफिकल्ट एरियाज के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) से बातचीत करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।