उदित वाणी, रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की. इस बैठक का उद्देश्य चुनाव संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और राजनीतिक दलों के सुझावों को सुनना था. कुमार ने बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सुझावों पर कार्य किया जाएगा.
मतदान केंद्रों के रिलोकेशन पर महत्वपूर्ण चर्चा
बैठक में विशेष रूप से मतदान केंद्रों के रिलोकेशन को लेकर चर्चा की गई. राजनीतिक दलों द्वारा सुझाव दिया गया कि मतदान केंद्रों को यथासंभव कम किया जाए और इसे शून्य पर लाया जाए. इसके साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि जिन मतदाताओं को अपने घर से दूर मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए जाना पड़ता है, उनके नाम नजदीकी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में जोड़े जाएं.
बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका पर जोर
के. रवि कुमार ने बैठक में राजनीतिक दलों से कहा कि वे बूथ स्तर पर अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करें और चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से उन्हें समय-समय पर अवगत कराएं. उन्होंने बूथ लेवल एजेंटों के चुनाव संबंधी ज्ञान संवर्धन और बीएलओ के कार्यों में सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।