रांची: केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना को मंजूरी देने के निर्णय को झारखंड भाजपा नेताओं ने एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल बताया है. उन्होंने इसे सामाजिक न्याय को मजबूत करने और नीतिगत योजनाओं को समावेशी स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम बताया है.
“फैसला करोड़ों की भागीदारी की दिशा में अग्रसर” : रघुवर दास
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह निर्णय देश के हर वर्ग की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में मदद करेगा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा — “यह कदम केवल आंकड़ों का संकलन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों लोगों की पहचान और भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ा हुआ सशक्त प्रयास है, जिन्हें वर्षों से नजरअंदाज किया गया था.” उन्होंने मोदी सरकार को इस जनहितैषी और साहसिक फैसले के लिए धन्यवाद दिया.
“वंचितों के सशक्तिकरण की राह” : संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस निर्णय से समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिलेगा. यह उनके समग्र विकास की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा.
“जो सिर्फ बोले, वो चुप हैं… मोदी जी ने कर दिखाया” : अमर बाउरी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस फैसले को “राजनीतिक इतिहास का एक निर्णायक क्षण” बताया. उन्होंने कहा — “यह सिर्फ प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि दशकों की उपेक्षा और अनदेखी का अंत है. यह उन दलों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने सिर्फ घोषणाएं कीं, लेकिन कभी हिम्मत नहीं दिखाई.”उन्होंने कहा कि यह आंकड़े न केवल लोकतंत्र को सशक्त करेंगे, बल्कि नीति निर्माण को अधिक न्यायसंगत बनाएंगे.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।