उदित वाणी, रामगढ़: भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि झारखंड की धरती पर मुझे सभी से मिलकर अभिवादन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने वालेंटियर से बातचीत के दौरान यह महसूस किया कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को 18 वर्ष की आयु के बाद निर्वाचक बनना चाहिए. चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा. यह बयान उन्होंने आज रामगढ़ स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस के सभागार में वालेंटियर के साथ एक्सपेरिएंस शेयर कार्यक्रम के उपरांत मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए दिया.
लोकतंत्र में सभी की भूमिका
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया जाता है और प्रत्येक राजनीतिक दल को बूथ लेवल एजेंट नामित करने का अधिकार होता है. हर नागरिक को अपने बूथ पर पूरी सुविधाएं प्राप्त हैं. अगर किसी व्यक्ति को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के निर्णय पर आपत्ति हो, तो वह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) के समक्ष अपील कर सकता है. इसके अलावा, डीईओ के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष भी अपील दायर की जा सकती है. कुमार ने यह भी बताया कि झारखंड में किसी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ या सीईओ कार्यालय के समक्ष कोई भी अपील लंबित नहीं है, जो दर्शाता है कि झारखंड में मतदाता सूची संतुष्टि के करीब है. इसके लिए झारखंड की निर्वाचन टीम को सराहना मिलनी चाहिए.
कठिन स्थानों का दौरा और अनुभव साझा करना
इस दौरान ज्ञानेश कुमार ने बताया कि वह झारखंड में दो दिनों के लिए हैं और इस दौरान वह कुछ कठिन स्थानों का दौरा करेंगे. इससे पूर्व, उन्होंने पिछले चुनावों में भाग लेने वाले वालेंटियर के अनुभवों को साझा किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.
वालेंटियर के योगदान की सराहना
विगत कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने वालेंटियर से कहा कि वे बेझिजक अपने सवाल पूछें. रामगढ़ के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने भी वालेंटियर के कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में रामगढ़ जिले के एसडीओ अनुराग तिवारी और वालेंटियर के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने भी अपने विचार साझा किए. अंत में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया.
विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के. रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार समेत अन्य निर्वाचन और रामगढ़ जिले के पदाधिकारी, वालेंटियर और बीएलओ उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।