उदित वाणी, चाईबासा: चाईबासा-जमशेदपुर मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा में एक तेज रफ्तार कारवां बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में बांकसाई गांव के निवासी लखींदर कैवर्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश कैवर्त गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जमशेदपुर के एक आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने चाईबासा-जमशेदपुर मार्ग पर सड़क जाम कर दिया. इस जाम की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बेतरतीब बस संचालन बना हादसों का कारण
चाईबासा-जमशेदपुर मार्ग पर बसों की तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. खासकर कारवां बसें अपनी लापरवाही और तेज गति के लिए कुख्यात हो चुकी हैं. बावजूद इसके, तीनों जिलों का प्रशासन इस समस्या को नियंत्रित करने में उदासीन बना हुआ है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बस चालक तेज हॉर्न बजाते हुए गाड़ी चलाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं.
प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल
इस घटना के बाद राजनगर थाना पुलिस, सरायकेला के एसडीपीओ, और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने जाम हटाने और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. हालांकि देर शाम तक सड़क जाम जारी रहा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।