रांची: झारखंड सरकार की मंत्रिपरिषद् की बैठक, जो आज यानी 7 मई को होनी थी, नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के चलते स्थगित कर दी गई है. अब यह बैठक 8 मई को दोपहर 3 बजे, झारखंड मंत्रालय में आयोजित होगी.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य के कई अहम विषयों पर चर्चा होनी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस कैबिनेट मीटिंग में वित्त, रोजगार, कृषि एवं ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा.
मॉक ड्रिल क्यों है इतनी जरूरी?
सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक जैसी आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत पूरे राज्य में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. प्रशासनिक अमले और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी के कारण, मंत्रिपरिषद् की बैठक को एक दिन के लिए टालना पड़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।