उदित वाणी, झारखंड: बोकारो में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चास के राणा प्रताप नगर स्थित महेश नागिया के आवास पर छापेमारी की है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे आठ सदस्यीय ईडी टीम ने यह कार्रवाई शुरू की, जो तेतुलिया वन भूमि गड़बड़ी मामले से जुड़ी बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला फर्जी तरीके से वन भूमि के हस्तांतरण और खरीद-बिक्री से जुड़ा है। जांच में महेश नागिया का नाम तथाकथित भूमि मालिक इज़हार हुसैन और अख्तर हुसैन से संबंधों के कारण सामने आया है। ईडी टीम ने महेश नागिया के आवास के अलावा एक अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी की है।
हालांकि, ईडी की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन इस कार्रवाई से जिले में हलचल मच गई है। इससे पहले भी इस प्रकरण में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।