उदित वाणी कांड्रा: गम्हरिया एक्सआईटाई कॉलेज में रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के फाउंडर प्रेसिडेंट सुनील मुखर्जी एवं एक्स जनरल सेक्रेट्री प्रदीप घोषाल के द्वारा कॉलेज में रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य फ्रांसिस के द्वारा उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्र छात्राओं को रक्तदान क्यों करना है, कैसे करना है, दान करने से क्या लाभ होता है, इस सब के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि 4 मार्च को रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुनील मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप रक्तदान करिए और साथ में अपने माता पिता को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करिए। डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सारी जानकारी प्राप्त की।
तत्पश्चात डॉक्टर पार्था प्रिय दास द्वारा अतिथि को मोमेंटो प्रदान किया गया। अंत में, राष्ट्रगान से सभा की समाप्ति हुई। एनएसएस पदाधिकारी नवल चौधरी का पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।