रांची: पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने की मांग को लेकर भाजपा ने सोमवार को रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में आक्रोश प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ और झारखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर किया गया.
रांची में भाजपा का आक्रोश मार्च
रांची में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक ‘आक्रोश मार्च’ निकाला. इस दौरान मरांडी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को भारत की पवित्र भूमि पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
केंद्र सरकार के निर्देशों पर सवाल
मरांडी ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया था. हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में इंडी गठबंधन की सरकारें हैं, वहां पाकिस्तानियों को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने झारखंड की सरकार से मांग की कि वे उन पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत चिह्नित कर डिपोर्ट करें जो अवैध रूप से यहां रह रहे हैं.
झारखंड सरकार पर दबाव
भा.ज.पा. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्य सरकार पर दबाव डालते हुए कहा कि अगर झारखंड सरकार पाकिस्तानियों को बाहर नहीं निकालती है, तो राज्य की जनता उन्हें घर-घर से खोजकर बाहर निकालेगी.
अन्य जिलों में भी प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद रांची के उपायुक्त को झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इसी तरह, जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, खूंटी में अर्जुन मुंडा और धनबाद में सांसद ढुलू महतो के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किए गए. अन्य जिलों में भी भाजपा की स्थानीय इकाइयों ने मार्च निकाले और संबंधित जिलों के उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।