उदित वाणी, नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने साहिबगंज के रूबिका हत्याकांड में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. सोमवार को लोकसभा में यह मामला उठाते हुए श्री दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि हत्याकांड में बंगलादेशी घुसपैठियों का हाथ है. उल्लेखनीय है कि रूबिका हत्याकांड में उसके पति दिलशाद अंसारी और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. रूबिका की हत्या कर उसके शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए थे.
इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए गोड्डा से लोकसभा सदस्य दुबे ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को सदन में बार-बार उठाता रहा हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो गया है. यह सब झारखंड सरकार के सहयोग से हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एक जनजातीय समुदाय की लडक़ी को जबरदस्ती शादी के लिए बाध्य किया गया और फिर उसकी हत्या कर शरीर के 50 टुकड़े कर दिये गये.
दुबे ने कहा, ‘‘लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यदि यह हत्याकांड दिल्ली, कोलकाता या मुंबई जैसे किसी शहर में होता तो मीडिया इसे जोरशोर से उठाता.’’ उन्होंने केंद्र से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।