गोड्डा: गोड्डा जिले के बसंतराय तालाब में आज पारंपरिक आस्था और उत्सव के साथ बिसुआ मेले की शुरुआत हुई. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने तालाब में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की. मेला परिसर में श्रद्धा और संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली.
उद्योग मंत्री ने की शिरकत, दिया बड़ा आश्वासन
बिसुआ मेले के उद्घाटन समारोह में झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे. उन्होंने घोषणा की कि इस ऐतिहासिक मेले को राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला का दर्जा दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक है.
सफाहोड़ समाज की विशेष भूमिका
हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में सफाहोड़ समाज की विशेष भागीदारी रहती है. समाज के लोग यहां सामूहिक पूजा-अर्चना कर परंपराओं का निर्वहन करते हैं. मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में मंत्री के साथ-साथ कई अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और समाज के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे. पूरे क्षेत्र में मेले को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।