उदित वाणी, जमशेदपुर: ब्रह्मोत्सव अनुष्ठान के तहत गुरुवार सुबह बिष्टुपुर के आंध्रभक्त श्री राम मंदिर में बालाजी वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना शुरू हुई. श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर को आकर्षक झांकियों एवं सुसज्जित रथ पर लेकर नगर भ्रमण पर लेकर निकले. रथ पोस्टल पार्क तक गया जहां से रंग-बिरंगी झांकियों के साथ भगवान बालाजी वेंकटेश्वर वापस मंदिर आए.
इधर भक्तों में भगवान वेंकटेश्वर का रथ खींचने की होड़ मची थी. श्रद्धा से लोग पूरे रास्ते जयकारा लगा रहे थे. मंदिर कमेटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर से निकले भगवान वेंकटेश्वर के नगर भ्रमण रथ को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दिनभर पोस्टल पार्क में रखा गया. जहां श्रधालूओं ने भगवान के दर्शन किए.
दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्षों से ब्रह्म उत्सव एवं अन्य तरह के धार्मिक आयोजन नहीं हुए थे. 2022 में अनुष्ठान शुरू होने पर श्रद्धालुअ उत्साह से हर कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।