उदित वाणी, जमशेदपुर: बारीडीह मार्केट संघ ने सैरात की दुकानों का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में गुरुवार को दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों ने बैठक कर कहा कि अगर सरकार ने बढ़ा हुआ रेंट वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा.
दुकानदारों का कहना है कि जेएनसी की ओर से एकमुश्त किराया बढ़ा दिया गया है. बारीडीह बाजार टाटा स्टील द्वारा आवंटित जमीन पर बना है.
टाटा स्टील द्वारा निर्धारित रेंट पर ही अभी तक 127 पक्के दुकानदार अपना रेंट देते आ रहे हैं. बारीडीह मार्केट संघ के महामंत्री सुखदेव दास का कहना है कि जेएनएसी ने बिना विचार विमर्श किए और बिना किसी प्रकार की सूचना दिए रेंट बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से कोविड के कारण दुकानदार ऐसे ही आर्थिक मार झेल रहे हैं. बढ़ा हुआ रेंट अगर वापस नहीं लिया गया तो दुकानदार आरपार की लड़ाई लड़ेंगे परन्तु किसी भी हाल में बढ़ा हुआ किराया नहीं देंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।