उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत की प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, पीवी सिंधु के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगी. उनकी शादी का यह अनमोल दिन बैडमिंटन की दुनिया के लिए एक नई शुरुआत लेकर आ रहा है.
शादी की जानकारी साझा करते हुए पीवी सिंधु के पिता का बयान
पीवी सिंधु के पिता, पीवी रमना ने इस खुशखबरी को साझा किया. उन्होंने बताया कि दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उनका रिश्ता एक महीने पहले तय हुआ. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल जनवरी से बेहद व्यस्त रहने वाला है, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे उपयुक्त था. शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. इसके बाद सिंधु अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगले सीजन के मुकाबले उनके लिए महत्वपूर्ण होंगे.”
कौन हैं वेंकट दत्ता साईं?
वेंकट दत्ता साईं, जिनसे सिंधु शादी करने जा रही हैं, एक वरिष्ठ आईटी प्रोफेशनल और पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता, जी.टी. वेंकटेश्वर राव, इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में अधिकारी थे. यह दिलचस्प है कि पीवी सिंधु ने हाल ही में इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था, जो उनके और वेंकट दत्ता साईं के संबंधों को दर्शाता है.साई ने जेएसडब्ल्यू और सौर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में कार्य किया है. दिसंबर 2019 से वे पॉज़िडेक्स टेक्नोलॉजीज में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज़, हैदराबाद स्थित एक डीप-टेक कंपनी है जो ग्राहक खुफ़िया और डेटा प्रबंधन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है. इसकी स्थापना साल 2003 में हुई थी.
सिंधु की शानदार बैडमिंटन यात्रा
पीवी सिंधु ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. इसके अलावा, उन्होंने 2019 में गोल्ड समेत विश्व चैंपियनशिप में कुल छह पदक जीते. सिंधु ने रियो 2016 और टोक्यो ओलंपिक में लगातार पदक जीतकर भारत को गर्व महसूस कराया, जहां उन्हें क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिले.
पीवी सिंधु की संपत्ति और कमाई
पीवी सिंधु सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट्स में से एक हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कमाई लगभग 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) है. बैडमिंटन के अलावा, उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से आता है. 2019 में उन्होंने चीनी स्पोर्ट्स कंपनी ली निंग के साथ 50 करोड़ रुपये का चार साल के लिए डील किया था. इसके अलावा, वह कई मशहूर ब्रांड्स जैसे मेबेलिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, और एशियन पेंट्स के भी एंबेसडर हैं.
पीवी सिंधु का जीवन केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत यात्रा में भी उत्साह और प्रेरणा से भरा हुआ है. उनके प्रशंसक उनकी इस नई यात्रा के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं, और उम्मीद है कि वह अपनी शादी के बाद भी बैडमिंटन की दुनिया में नए मुकाम हासिल करेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।