रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज के समय में उद्योग, व्यापार और कारखाने पूरी तरह बिजली पर निर्भर हैं, लेकिन झारखंड में उपभोक्ताओं को आवश्यक बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है.
सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार की विफल नीतियों और राजनीतिक स्वार्थों के कारण राज्य की बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित हैं, उन्हें भी झामुमो-कांग्रेस बंद कराने की कोशिश कर रही है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं.
विदेश दौरे पर मुख्यमंत्री को घेरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार निवेश के नाम पर विदेश दौरे कर रही है, जबकि राज्य की आंतरिक व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि विदेशी निवेशकों का आना तो दूर, यहां काम कर रहे स्थानीय उद्यमी भी जल्द पलायन को मजबूर हो सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।