उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अब समय पर मईंयां सम्मान योजना की राशि नही देने समेत कई मुद्यों पर हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा. मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार प्रत्येक महीने की 11 तारीख को सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान की राशि चली जानी चाहिए. लेकिन कल 11 फरवरी है और अब तक सरकार पिछले जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पाई है. वहीं उन्होंने कहा कि जेपीएससी अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं जा रही है.
हेमंत सोरेन की एग्जाम कैलेंडर वाली घोषणा भी जुमला साबित हुई. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और विधवा महिलाओं का पेंशन लंबित है. हज़ारों गरीब आदिवासी परिवार राशन से वंचित है. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों का हक़ छीनना बंद करे. सरकार जन मुद्दों पर तुरंत पहल नहीं करेगी, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।