उदित वाणी, दुमका: दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में आज मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य कर मंगलकामना की.
मकर संक्रांति पर बाबा बासुकीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने बाबा फौजदारी नाथ का स्पर्श पूजन किया. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध होकर गर्भगृह में प्रवेश कराया गया, जहां उन्होंने जयघोष के साथ पूजा-अर्चना की. भक्तों ने बासुकीनाथ धाम के शिवगंगा में पवित्र स्नान किया, सूर्य को अर्घ्य दिया और दान-पुण्य कर अपने जीवन में मंगल की कामना की.
बासुकीनाथ मंदिर धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडित ने जानकारी दी कि परंपरा के अनुसार आज बाबा को मिट्टी के नए पात्र में तैयार दही, चूड़ा, तिल, तिलकुट और नई फसलों का भोग लगाया गया. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं, और हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, इस दिन से देवताओं का पृथ्वी पर आगमन होता है. साथ ही, आज से शुभ कार्यों का आरंभ करने का योग भी प्रारंभ हो जाता है.
दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम झारखंड का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिसे शिवभक्तों के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहाँ श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. बासुकीनाथ धाम की शिवगंगा, जहां भक्त पवित्र स्नान करते हैं, भी आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इस धाम का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व इसे श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय तीर्थस्थल बनाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।