उदित वाणी, रांची : राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज की बकाया भुगतान को लेकर लगभग 750 निजी अस्पतालों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि सात दिनों के भीतर सरकार ने बकाया भुगतान नहीं किया, तो आयुष्मान कार्डधारकों का ईलाज बंद कर दें. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर और आईएमए ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले साढ़े तीन महीने से लगभग 450 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है. इससे अस्पतालों को संचालन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बकाया भुगतान नहीं मिलने से अस्पतालों के पास संसाधन खत्म हो रहा है और कार्यरत कर्मियों को वेतन देने में भी परेशानी हो रही है. स्थिति इतनी गंभीर है कि अस्पतालों के बंद होने तक की नौबत आ सकती है. अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि सरकार इच्छाशक्ति दिखाये और इस समस्या का समाधान करे. उन्होंने कहा कि स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा पोर्टल में बदलाव किया गया. लेकिन अन्य जरूरी फैसले लटकाया जा रहा है. अगर जल्द बकाया राशि का भुगतान किया गया, तो रांची समेत पूरे राज्य में आयुष्मान योजना के मरीजों का ईलाज बंद कर दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।