उदित वाणी, झारखंड: बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिसशिप कर रहे युवाओं का आंदोलन गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात CISF जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 32 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए.
मृतक प्रेम महतो हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला था. घटना के बाद प्रशासन ने बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) और CISF के खिलाफ FIR दर्ज की है.
शाम करीब 5 बजे, नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान CISF जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी लाठी-डंडे चलाए, जिससे दोनों पक्षों को चोटें आईं.
स्थिति कुछ देर के लिए शांत हो गई थी, लेकिन तभी वहां से गुजर रही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया और CISF के वाहन के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद CISF ने दोबारा लाठीचार्ज किया, जिससे तनाव और बढ़ गया.
हिंसा के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्लांट जाने वाले कर्मचारियों और वाहनों को रोक दिया. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से भी उनकी झड़प हुई. शाम होते-होते प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।