उदित वाणी, रांची: भाजपा नेता अनिल टाइगर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार से एक बड़ी मांग की है. उन्होंने स्व. अनिल टाइगर के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. इस मौके पर रघुवर दास ने राज्य में शासन की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की.
सरकार से पारदर्शिता और प्रभावी गवर्नेंस की अपील
रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार को पारदर्शिता, प्रभावी शासन और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की दिशा में काम करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने रांची, जमशेदपुर और धनबाद में कमिश्नरी प्रणाली लागू कर पुलिस आयुक्त की नियुक्ति की मांग की, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके.
कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति पर कड़ा बयान
रघुवर दास ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड में गवर्नेंस की सारी संस्थाएँ नष्ट होने के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव दोनों ही मामलों में सत्ताधारी दल विफल साबित हुए हैं. खासकर, अनिल टाइगर की हत्या के मामले में राज्य सरकार की जिम्मेदारी को रघुवर ने स्वीकार किया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
राज्य में अराजकता की बढ़ती स्थिति
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद से कभी भी कानून व्यवस्था इतनी खराब नहीं हुई थी. कुछ जिलों में अराजकता की स्थिति बन गई है, जिसमें रांची जैसी राजधानी भी शामिल है, जहां सरकार खुद बैठती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।