उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्यालय परिषद (JAC) ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. यह प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 से यानि आज से शुरू हो चुकी है और 14 दिसंबर 2024 तक चलने वाली है. लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने की तिथि 21 दिसंबर है.
आवेदन प्रक्रिया की प्रमुख जानकारी
झारखंड अधिविद्यालय परिषद (JAC) के अनुसार, कक्षा 10वीं के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. केवल वे विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कक्षा 9वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया है. विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं के अंक पत्र के आधार पर पंजीकरण संख्या, रोल कोड, और रोल नंबर जैसी सभी जानकारी भरनी होगी. इसके अतिरिक्त, जिन विद्यार्थियों की पंजीकरण अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
विद्यालयों के लिए निर्देश
झारखंड अधिविद्यालय परिषद ने जिले के शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से सभी विद्यालयों को लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड प्रदान कर दिए हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह विवरण प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
परीक्षा की संरचना और सिलेबस
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों, अतिलघु, लघु और दीर्घ उत्तर वाले मिश्रित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए ओएमआर सीट प्रदान नहीं की जाएगी. सभी उत्तर उत्तरपुस्तिका पर ही लिखने होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।