देवघर: देवघर जिले के देवीपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई. बरियारपुर और आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
प्रशासन हरकत में, मंत्री और विधायक पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसपी अशोक सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर बाद राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और राजद विधायक सुरेश पासवान भी गांव पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया और भरोसा दिलाया कि इस अमर्यादित हरकत के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
24 घंटे में नई प्रतिमा स्थापित करने का वादा
मंत्री हफीजुल हसन ने घोषणा की कि अगले 24 घंटे के भीतर बरियारपुर में बाबा साहेब की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि प्रतिमा तोड़ने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
सरकार ने दिखाई संवेदनशीलता
हसन ने कहा, “जिस महापुरुष ने संविधान के माध्यम से समाज के वंचितों को बराबरी और गरिमा का अधिकार दिलाया, उनके सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. हेमंत सोरेन सरकार बाबा साहेब के विचारों और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.”
स्थानीय लोग बोले: यह सिर्फ मूर्ति नहीं, आत्मसम्मान पर हमला
ग्रामीणों ने इस घटना को सिर्फ एक प्रतिमा खंडन नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान के प्रतीक पर हमला बताया. उनका कहना है कि दोषियों की गिरफ्तारी और सजा के बिना शांति नहीं लौटेगी.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।