उदित वाणी, कांड्रा: हर साल की तरह इस साल भी अमलगम स्टील पावर लिमिटेड ने कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष कांड्रा में किया गया. इस कार्यक्रम के तहत लगभग 550 कंबल गरीब और असहाय लोगों के बीच बांटे गए. यह पहल कंपनी के सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) द्वारा की गई थी, जिससे जरूरतमंद लोगों को ठंडे मौसम में राहत मिली.
कंबल वितरण कार्यक्रम में भागीदारों का योगदान
इस अवसर पर अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कंपनी के प्लांट हेड आशीष धारी, एडमिन हेड तेज प्रताप सिंह, कॉरपोरेट हेड बसंत कुमार, और सीएसआर एजीएम प्रियेश कुमार ने कंबल वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई. इसके अलावा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, समाजसेवी कृष्णा बास्के, मुखिया शंकरी देवी, राम महतो सहित कई अन्य समाजसेवी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.
समाज में सकारात्मक प्रभाव
इस पहल ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है और यह गरीबों और असहायों की मदद करने के लिए स्थानीय समुदायों को प्रेरित करता है. अमलगम स्टील पावर लिमिटेड की यह कंबल वितरण पहल हर साल ठंडे मौसम में जरूरतमंदों की मदद करने का एक बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है.
अगले वर्ष भी जारी रहेगा यह कार्यक्रम
अमलगम स्टील के अधिकारियों ने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष भी इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद की जाएगी. इस प्रकार की पहल समाज में एकजुटता और सहानुभूति का संदेश देती है, जो समाज को बेहतर बनाने में मदद करती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।