रांची: भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर झारखंड की राजनीति में एक दुर्लभ एकता देखने को मिली है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में सेना के साहस और पराक्रम को नमन किया है. सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया.
यह नया भारत है। जहां आप जैसा चाहते हैं, वैसा ही होता है। पहलगाम में हमारी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ने, भारत की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला, न्याय हुआ।
जय हिंद!
जय हिंद की सेना!!
भारत माता की जय!!#OperationSindoor— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) May 6, 2025
संजय सेठ का तीखा वार: “सिंदूर उजाड़ने वालों को मिला न्याय”
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “यह नया भारत है. जैसा जवाब चाहिए, वैसा ही मिलता है. पहलगाम में हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला. जय हिंद. जय हिंद की सेना. भारत माता की जय.”
जय हिन्द… pic.twitter.com/4Q9kgSxfst
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 7, 2025
आतंकवादियों की बची खुची जमीन को भी अब मिट्टी में मिलाने का समय आ चुका है।
भारत माता की जय! 🇮🇳#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/2mtoApw4L4
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 7, 2025
हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने भी किया समर्थन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर साझा करते हुए सिर्फ दो शब्दों में भाव प्रकट किया—“जय हिंद”. वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध छेड़ दिया है.
कांग्रेस नेता बोले: “हम सेना के साथ, सरकार के साथ”
झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पूरी पार्टी भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई के समर्थन में खड़ी है. उन्होंने कहा, “हमारे नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि सेना जो भी कार्रवाई करेगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. पाकिस्तान को खुद सोचना चाहिए कि उसे आतंकियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. हमने तो उसकी जगह वह कार्य कर दिया.”
हमे भारतीय सेना पर गर्व है।
जय हिंद की सेना 🇮🇳🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/hbruKVD3I0
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) May 7, 2025
इरफान अंसारी का बयान: “दबाव में सही, पर कदम साहसिक”
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी सोशल मीडिया पर “जय हिंद” लिखते हुए सेना की कार्रवाई की सराहना की. हालांकि उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “यह ऑपरेशन कांग्रेस के दबाव में हुआ. लेकिन फिर भी, हमारे जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक साहस का परिचय दिया.”
ऑपरेशन के पीछे रणनीतिक स्पष्टता
भारतीय सेना ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य या नागरिक संरचना को क्षति नहीं पहुंचाई गई. केवल आतंकवादियों के अड्डों को लक्ष्य बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही थीं.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।