उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पावर ब्लॉक का प्रावधान किया गया था. इस दौरान रांची-बोकारो मार्ग की कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था और कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था. हालांकि, रेलवे ने अब यह आदेश वापस ले लिया है. यह निर्णय ट्रेड यूनियन चुनाव के मद्देनजर लिया गया है. अब से ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत मार्ग पर होगा.
मार्ग परिवर्तन की बहाली
अब 4 और 5 दिसंबर 2024 को निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग पूर्ववत बहाल किए गए हैं:
1. ट्रेन संख्या 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस मूरी-कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल मार्ग से चलेगी.
2. 5 दिसंबर को ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस मूरी-कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर मार्ग से चलेगी.
रद्द ट्रेनों का परिचालन बहाल
4 दिसंबर 2024 से रद्द की गई निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा:
1. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
2. ट्रेन संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर
4. ट्रेन संख्या 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू (4 और 5 दिसंबर को)
5. ट्रेन संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू
आंशिक समापन और प्रारंभ की बहाली
4 और 5 दिसंबर 2024 को ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से पुनः शुरू होगा.
अन्य मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की बहाली
4 और 5 दिसंबर को निम्नलिखित ट्रेनों के मार्गों में किए गए परिवर्तन को बहाल किया जाएगा:
1. ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
2. ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
पुनर्निर्धारित ट्रेन
5 दिसंबर 2024 से ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का परिचालन फिर से बहाल किया गया है.
रेलवे द्वारा आदेश वापस लेने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. इससे पहले प्रभावित ट्रेनों का परिचालन अब सामान्य रूप से शुरू होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।