उदित वाणी, आदित्यपुर: माँझी टोला बस्ती, आदित्यपुर में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ 30 वर्षीय अनिल सरदार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है.परिजनों को जब काफी देर तक अनिल के कमरे से कोई हलचल नहीं सुनाई दी, तो उन्होंने अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ दिया. भीतर का दृश्य देखकर सब स्तब्ध रह गए. अनिल फंदे से लटका हुआ मिला.
एमजीएम अस्पताल में मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल अनिल को फंदे से उतारकर उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल पहुँचाया. परंतु डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सुबह ड्यूटी पर गया था अनिल
स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, अनिल सुबह ड्यूटी के लिए अपनी कंपनी गया था. लौटने के बाद वह सीधे अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. काफी समय तक बाहर न निकलने पर परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई.फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजन और स्थानीय लोग भी अनभिज्ञ नजर आए. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।