उदित वाणी, आदित्यपुर: रामनवमी के शुभ अवसर पर आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत डबल रोड स्थित यूनियन धर्म कांटा चौक के समीप हनुमान मंदिर में पूजनोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में जुटने लगी.
प्रसाद और महाभोग बना श्रद्धा का प्रतीक
पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच चना, गुड़ और शरबत का वितरण किया गया. वहीं, दोपहर बाद खिचड़ी महाभोग के रूप में श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया. उपस्थित आगंतुकों ने पूरे आयोजन में गहरी आस्था और संतोष व्यक्त किया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भूमिका
इस आयोजन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार सिंह, रामसागर, नवीन सिंह, धर्मराज सिंह, मुन्ना पांडेय, कैलाश महतो, संतोष महतो, नागेंद्र मिश्रा, कामेंद्र तथा संजीत की विशेष सहभागिता रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।