उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के परिसर में अवैध रूप से रह रहे लोगों का अब पानी का कनेक्शन काटा जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इन आदेशों के तहत, उक्त परिसर में स्थित क्वार्टरों और अवैध रूप से निर्मित झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पानी के कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया है.
आर्थिक नुकसान और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन
पेयजल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अवैध रूप से निर्मित झोपड़ियों में निवास कर रहे लोग विभागीय जलापूर्ति का अनधिकृत रूप से उपयोग कर रहे थे, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा था. इसके अलावा, इस प्रकार के निर्माण और जल उपयोग से प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन भी हो रहा था, जो एक गंभीर मुद्दा था.
अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग
इससे पहले, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता ने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को पत्र भेजकर कॉलोनी परिसर और परिसर की चहारदीवारी के पास किए गए अवैध निर्माण को हटवाने के लिए नगर निगम अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी.
अवैध कब्जे और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी
उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर नगर निगम को पेयजल की आपूर्ति की जिम्मेदारी मिलने के बाद से विभागीय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया था. कई वर्षों सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के परिवार अब भी विभागीय परिसर में अवैध रूप से बने झोपड़ियों में रह रहे हैं. इसके अलावा, जर्जर और कंडम घोषित हो चुके विभागीय आवासों में भी लोग अवैध रूप से काबिज हैं, और वहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही भी बनी रहती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।