उदित वाणी, आदित्यपुर: विहंगम योग संत समाज द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम, जो जोड़ापोखर पंचायत के झाँकपानी स्थित विजय प्रकाश वर्मा के आवासीय प्रांगण में रविवार को सम्पन्न हुआ. इस आयोजन में कुण्डीय विहंगम योग विश्वशांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे पुरोहित महावीर विद्यार्थी ने विधिपूर्वक संपन्न कराया.
कार्यक्रम का आयोजन और मुख्य आयोजनकर्ता
इस विशेष महायज्ञ के यजमान विजय वर्मा और रिंकी सिन्हा थे. साथ ही इस अवसर पर सविता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, पश्चिमी सिंहभूम जिला के परामर्शक महेश निषाद, जिला संयोजक अवधेश कुमार, खूँटपानी के प्रभारी छोटेलाल, दुर्गा साव तथा जमशेदपुर से आए जिला युवा प्रमुख नीरज मिश्रा सहित अन्य स्थानीय जिज्ञासुओं ने आहुतियाँ दी.
नीरज मिश्रा का संदेश
इस कार्यक्रम में नीरज मिश्रा ने मेडिटेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा वर्ग विहंगम योग की क्रियात्मक साधना और अभ्यास पद्धतियों से जुड़कर अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं.
आध्यात्मिक कार्यक्रम
महायज्ञ के दौरान स्वागत गान, मंगल गान, स्वर्वेद पाठ, हवन, आरती और शांतिपाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और महाप्रसाद का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने भाग लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया.
कार्यक्रम का प्रभाव और उद्देश्य
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्य था, बल्कि इसने समाज में शांति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी किया. विहंगम योग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक शांति की ओर एक कदम और बढ़ाया गया, जिससे सभी सहभागीगण लाभान्वित हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।