उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन की चहारदीवारी निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य का विरोध किया और इसे तत्काल रुकवा दिया.
किसका है अधिकार?
आदिवासी कल्याण समिति के सदस्यों का दावा है कि राज्य सरकार ने इस भवन के लिए 65 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराई है. समिति के अनुसार, वे इस भूमि की सुरक्षा और अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे थे. दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने इस दावे को खारिज करते हुए घेराबंदी को अवैध ठहराया और विरोध जताया.
प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद विरोध कायम
घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया अंचलाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय निवासियों और समिति के सदस्यों से वार्ता कर विवाद को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि, आदिवासी कल्याण समिति के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बढ़ते आक्रोश के चलते अंचलाधिकारी को वापस लौटना पड़ा.
आगे क्या होगा?
इस विवाद के चलते निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है. यदि प्रशासन और स्थानीय लोग किसी समाधान पर नहीं पहुंचे, तो यह मुद्दा और गहराने की संभावना है. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले को किस तरह सुलझाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।