उदित वाणी, आदित्यपुर: सामाजिक संस्था उगता भारत सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या 13-14 स्थित सामुदायिक भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत, महिलाओं को दी गई शुभकामनाएं
संस्था की अध्यक्ष ज्ञान्वी देवी ने माँ दुर्गा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया.
अच्छे कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान
समारोह में समाज में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने और समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने का संदेश दिया.
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर टुनमुन देवी, आकांक्षा देवी, प्रियंका सिंह, सोनी सिंह, रीता देवी, बुッチी देवी, मुन्नी देवी, लीलावती देवी, नूतन देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इन्द्रजीत तिवारी ने किया, जिसके साथ यह खुशनुमा आयोजन संपन्न हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।