उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने रविवार को संध्या गश्ती के दौरान चोरी की बाईक का उपयोग करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
गिरफ्तार युवकों की पहचान
गिरफ्तार युवकों में एक युवक सोहन कुम्हार का पुत्र लालबाबू कुम्हार है, जो आदित्यपुर के ईएसआई अस्पताल के पास पानी टंकी (आशियाना) में रहता है. दूसरे युवक की पहचान सुमित पासवान के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के जामोरिया थाना अंतर्गत निंधा कोलवारी का निवासी है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कानूनी धाराओं में मामला दर्ज किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।