उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड यदुवंशी एकता मंच, कोल्हान के तत्वावधान में आज आदित्यपुर स्थित शिव-दुर्गा-साईं-राम मंदिर परिसर के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री और आर्थिक सुधारों के जनक स्व. डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस सभा में डॉ. सिंह की जीवनी और उनके कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
वक्ताओं ने डॉ. सिंह की सेवाओं को याद किया
श्रद्धांजलि सभा में श्रीनिवास यादव, संजय यादव, घनश्याम मिश्र, मनोज कुमार सिंह, अम्बुज कुमार, सुरेश धारी, देव प्रकाश देवता, नूनू झा, अर्जुन सिंह, राहुल यादव, सुमन कुमार, सामरथी सिंह, नगीना यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वक्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान और उनके नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
सभा में व्यक्त किए गए विचार
सभी वक्ताओं ने डॉ. सिंह के कार्यों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के उत्थान में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया. उन्होंने डॉ. सिंह को एक दूरदर्शी नेता और एक योग्य अर्थशास्त्री के रूप में याद किया, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।