उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): समर्थ सेवा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को होगा।
24 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले
समिति के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे और हर मैच 8-8 ओवर का होगा। विजेता टीम को 40 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास
समिति के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सकता है। यह मंच न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने का है।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख हस्तियां उपस्थित
इस अवसर पर स्वप्निल सिंह, दीपक कुमार पिंटू, राकेश कुमार, ब्रह्मानंद झा, पंकज सिंह, अजय गिरी, देव कुमार गिरी और ललन शुक्ला समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।