उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-17 में तेजस्विनी संगठन के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. यह कार्यक्रम पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के आवास पर आयोजित हुआ, जहां उन्होंने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बच्चों और युवतियों ने साझा की बाबा साहेब की प्रेरणादायक बातें
कार्यक्रम में तेजस्विनी संगठन से जुड़ी युवतियों और बच्चों ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को एक-दूसरे के साथ साझा किया. चर्चा के माध्यम से उनकी शिक्षाएं और सामाजिक समरसता का संदेश सामने आया.
महिलाओं और बच्चों की रही उल्लेखनीय भागीदारी
इस अवसर पर अमृता कुमारी, मनीष शर्मा, पुष्पलता, गुड़िया, अंजूषा कुमारी, शांति देवी, अनुष्का, साक्षी, वर्षा, सृष्टि, सानवी, दृष्टि, आराध्या, आशीष, आकाश, मीना देवी, प्रतिमा देवी, सुमन सिंह, रीति झा सहित कई अन्य लोगों की सक्रिय उपस्थिति रही.
संविधान निर्माता के विचारों को घर-घर पहुंचाने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में तेजस्विनी संगठन ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. संगठन की सदस्यों ने कहा कि समाज में समानता, शिक्षा और अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।